मध्य प्रदेश सरकार का काम करने का अंदाज बदल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां सुबह छह और साढ़े छह बजे अफसरों की क्लास ले रहे है तो वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में लोगों की समस्याएं जानने सुबह पांच बजे सड़कों पर उतरे।
तोमर ने सुबह पांच बजे ग्वालियर के वार्ड 9 एवं 11 में घर-घर पहुँच कर पेयजल, विद्युत, सड़क, सीवर, राशन की पात्रता पर्ची, स्वच्छता से संबंधित कार्यों को देखा। उन्होंने आमजन से चर्चा कर क्षेत्र में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी ली। वार्ड नौ के रागियाना मोहल्ला में पानी कम मिलने के साथ गंदगी की समस्या मिली।
आमजन की शिकायत के आधार पर मंत्री तोमर ने संबंधित अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रतिदिन सफाई के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने शहर नाका से वार्ड- 11 की कई बस्तियों में पहुॅचकर आमजन से संवाद किया। यहां के लेागों ने माना कि सड़क, सीवर, पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं में पहले से निरन्तर सकारात्मक सुधार हो रहा है।
तोमर ने निरीक्षण में पायी गई कमियों में आवश्यक सुधार के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS