MP: कांग्रेस ने ऑफिस से दूर किया वास्तु-दोष, कहा- अब देंगे बीजेपी को मात

मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
MP: कांग्रेस ने ऑफिस से दूर किया वास्तु-दोष, कहा- अब देंगे बीजेपी को मात

कांग्रेस ने ऑफिस से दूर किया वास्तु-दोष

मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। कांग्रेस ने इसी क्रम में भोपाल स्थित अपने पार्टी कार्यालय में 'वास्तु दोष' दूर किया है।

Advertisment

वास्तु दोष दूर करने के बाद विपक्षी पार्टी को लग रहा है इससे उनका 'गुड लक' वापस आ जाएगा और इस बार वे सरकार बनाने में कामयाब रहेंगे।

वास्तु शास्त्र के जानकार के बताने पर पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं के कमरों के पास से तीन टॉयलेट हटा दिए हैं। यह टॉयलेट्स ग्राउंड फ्लोर पर बने हुए हैं। यह ऑफिस 4 मंजिला है।

बता दें कि वास्तु शास्त्र एक पारंपरिक हिंदू प्रणाली की वास्तुकला है, जिसका मतलब 'वास्तुकला विज्ञान' है।

और पढ़ें: सौतेली मां ने बेटी को उतारा मौत के घाट, लाश के टुकड़े कर बाथरूम में छुपाया

इस बात की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा, 'हमने वास्तु शास्त्र के जानकार से सलाह ली, जानकार के कहने पर हमने तीन टॉयलेट्स हटाए हैं, इनमें एक मेरे रूम में अटैच्ड टॉयलेट भी था।'

उन्होंने आगे कहा, 'वास्तु दोष को दूर किया जा चुका है।'

वहीं कांग्रेस के एक अन्य नेता ने कहा, 'हमने अपशकुन को दूर किया है और अब चीजें बदलेंगी।'

बता दें कि इसी साल मध्यप्रदेश में चुनाव होने हैं और इस बार कांग्रेस पिछले तीन बार से सत्ता में काबिज बीजेपी को हराने के लिए सभी तरह के प्रयासों में लगी हुई है। 

और पढ़ें: नक्सली कमांडर के मुठभेड़ की कहानी पर विवादों में फंसी पुलिस

Source : News Nation Bureau

congress bhopal MP Vastu Dosh MP Congress Party party Head Quarteres Head Quarteres
Advertisment