प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' से प्रेरित अब मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रेडियो से लोगों को संबोधित करेंगे। वह अपने रेडियो कार्यक्रम में 13 अगस्त को राज्य की जनता को संबोधित करेंगे।
शिवराज सरकार ने इस कार्यक्रम का नाम 'अपनों से अपनी बात- दिल से' दिया है। इस रेडियो कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज अपने राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें सत्ता में आने के बाद तीन अक्टूबर 2014 से पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम शुरू किया है। इस रेडियो कार्यक्रम के जरिए वह देश वासियों को संबोधित करते हैं। पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी पर 'मन की बात' करते हैं।
Source : News Nation Bureau