मंदसौर हिंसा: सीएम शिवराज दूसरे दिन तोड़ सकते हैं उपवास, हिंसा के बाद राज्य में शांति के लिए किया था शुरू

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन में हुई हिंसा के बाद भड़के आग को शांत करने के लिए अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज दूसरा दिन है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मंदसौर हिंसा: सीएम शिवराज दूसरे दिन तोड़ सकते हैं उपवास, हिंसा के बाद राज्य में शांति के लिए किया था शुरू

फायरिंग में मारे गए किसान के परिजनों से भी मिले शिवराज

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन में हुई हिंसा के बाद भड़के आग को शांत करने के लिए अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज दूसरा दिन है।

Advertisment

शनिवार को भोपाल के दशहरा ग्राउंड में उपवास पर बैठे सीएम से मिलने कई किसान संगठन के लोग आए थे। मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गए किसानों के परिजनों ने भी शनिवार को सीएम शिवराज से मुलाकता की थी और उपवास तोड़ने की अपील की थी।

हालांकि शिवराज सिंह ने कहा था कि जबतक राज्य में पूरी तरह शांति कायम नहीं हो जाती तब तक वो उपवास जारी रखेंगे। सूत्रों के मुताबिक मंदसौर में हालात सामान्य होने के बाद आज शिवराज सिंह चौहान उपवास तोड़ सकते हैं। इसका फैसला शिवराज सिंह मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के हालात को देखते हुए लेंगे।

शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपवास की शुरूआत की थी। बीजेपी के पूर्व सीएम कैलाश जोशी ने तिलक लगाकर विधिवत उपवास पर बैठाया था।

ये भी पढ़ें: मास्को में राहगीरों पर अंधाधुंध फायरिंग, 4 लोगों की मौत

गौरतलब है कि 6 जून को अपनी मांगों को लेकर मंदसौर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने गोली चला दी थी। पुलिस की इस फायरिंग में 5 किसान मारे गए थे जिसके बाद मंदसौर के साथ ही एमपी के कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी।

किसान राज्य सरकार से अपने अनाज का सही मूल्य दिए जाने और कर्ज माफी समेत 20 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: पाक आर्मी चीफ के दौरे के बाद Loc पर पाकिस्तान ने शुरू की गोलीबारी, सेना दे ही जवाब

HIGHLIGHTS

  • शिवराज के उपवास का दूसरा दिन
  • मंदसौर फायरिंग के बाद शनिवार को उपवास पर बैठे थे शिवराज

Source : News Nation Bureau

News in Hindi शिवराज सिंह चौहान मंदसौर कर्फ्यू Mandsaur Curfew mandsaur firing MP Farmers Protest CM Shivraj मंदसौर किसान आंदोलन
      
Advertisment