शिवराज का चुनावी दांव, MP में लड़कियों को 33% आरक्षण, मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई का फीस भरेगी BJP

मंदसौर किसान आंदोलन को लेकर आलोचनाओं के केंद्र में रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
शिवराज का चुनावी दांव, MP में लड़कियों को 33% आरक्षण, मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई का फीस भरेगी BJP

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मंदसौर किसान आंदोलन को लेकर आलोचनाओं के केंद्र में रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस लिया है। चौहान राज्य में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है।

Advertisment

शिवराज ने कहा, 'मैं वन विभाग को छोड़कर को राज्य सरकार के सभी विभागों में बेटियों के लिए 33 फीसदी आरक्षण की घोषणा करता हूं।'

उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तब राज्य के 43 लाख बच्चे स्कूलों से बाहर थे। हमने 'स्कूल चले हम' कैंपने की शुरुआत की ताकि सभी बच्चों को स्कूल भेजा जा सके।

शिवराज ने कहा, 'जिन छात्रों ने पिछले साल या उससे पहले 12वीं में 75 फीसदी या सीबीएसई में 85 फीसदी अंक हासिल किए हैं, और जो मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, बीजेपी उनके फीस का भुगतान करेगी।'

कांग्रेस में लोकतंत्र मर गया है, बीजेपी 50 साल के लिए सत्ता में आई है: अमित शाह

शिवराज सिंह चौहान की यह घोषणा वैसे समय में सामने आई है जब एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के प्रेसिडेंट (बीजेपी) अमित शाह ने 2018 का अगला विधानसभा चुनाव चौहान के नेतृत्व में लड़े जाने के फैसले पर मुहर लगा दी।

किसान आंदोलन के बाद चौहान के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़े जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था, जिसे विराम देते हुए शाह ने कहा, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि 2018 का विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह के नेतृत्व में लड़ा ही जाएगा।'

पीएम मोदी की तारीफ कर अमित शाह पर बरसी ममता

HIGHLIGHTS

  • शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में लड़कियों को दिया 33 फीसदी आरक्षण
  • चौहान ने कहा मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों की फी का भुगतान करेगी बीजेपी

Source : News Nation Bureau

MP CM Shivraj Singh Chouhan BJP
      
Advertisment