BJP पार्लियामेंट्री बोर्ड से गडकरी-शिवराज बाहर, फडणवीस को मिली जगह

भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड का गठन करते हुए उसमें बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण को शामिल किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता वाले बोर्ड में PM नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे. इस नए बोर्ड से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
BJP flags

BJP( Photo Credit : File)

भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड का गठन करते हुए उसमें बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण को शामिल किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता वाले बोर्ड में PM नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे. इस नए बोर्ड से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को बाहर कर दिया गया. 

Advertisment

यही नहीं, बीजेपी ने ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के सदस्यों की सूची भी जारी कर दी है. लेकिन इसमें भी नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) या शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का नाम नहीं है. बल्कि समिति में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) को शामिल किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी ने जारी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की लिस्ट
  • सीईसी की लिस्ट भी बीजेपी ने की जारी
  • शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी के नाम नहीं

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Central Election Committee Nitin Gadkari BJP
      
Advertisment