logo-image

MP-CG Voting: EVM में कैद हुई दिग्गजों की किस्मत, मध्य प्रदेश में 71% और छत्तीसगढ़ में 67% मतदान!

MP-CG Voting Highlights: मध्य प्रदेश की सभी 230 और छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों पर आज शाम पांच बजे चुनाव संपन्न हो गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण के मतदान में में 67.34 प्रतिशत तो मध्य प्रदेश में कुल 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ

Updated on: 17 Nov 2023, 07:47 PM

New Delhi:

MP-CG Voting Highlights: मध्य प्रदेश की सभी 230 और छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों पर आज शाम पांच बजे चुनाव संपन्न हो गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण के मतदान में में 67.34 प्रतिशत तो मध्य प्रदेश में कुल 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ. दोनों राज्यों में मतदान के दौरान हिसंक घटनाओं के खबरें आती रही. इस दौरान आगर-मालवा में सबसे ज्यादा 82 फीसदी और भोपाल में सबसे कम मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ में राज्य में मतदान को लेकर लोगों में खास उत्साह रहा, यहां मतदान शुरु होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें भी नजर आने लगी थी. शुरुआत में मतदान की रफ्तार धीमी रही, मगर दिन चढ़ने के साथ मतदान ने गति पकड़ी, 11 बजे तक 19.65 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। शाम 5 बजे तक मतदान 67.34 प्रतिशत हो चुका था.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कुल 66.24 प्रतिशत

क्रम संख्या सीट मतदान प्रतिशत
1 पाटन 71.20 प्रतिशत
2 बरगी 72.46 प्रतिशत
3 जबलपुर पूर्व 53.65 प्रतिशत
4 जबलपुर उत्तर 68.40 प्रतिशत
5 जबलपुर केंट 52.20 प्रतिशत
6 जबलपुर पश्चिम 60.40 प्रतिशत
7 पनागर 72.46 प्रतिशत
8 सिहोरा 75.80 प्रतिशत

शहडोल जिले में पांच बजे तक 75.71% हुआ मतदान

1 जैतपुर सीट 77.76 %
2 ब्योहारी सीट 72.54 %
3 जयसिंहनगर सीट 77.19 %

दमोह जिले में कुल 73.83 फीसदी पड़े वोट

1 जबेरा सीट 78.50%
2 दमोह 70.98%
3 पथरिया 72.61%
4 हटा 73.31%

सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर हुआ 71.57% कुल मतदान

1 सीहोर 70.20%
2 आष्टा 72.06%
3 इछावर 72.66%
4 बुधनी 71.28%

मध्य प्रदेश में किस जिले में कितना मतदान

क्रम संख्या जिला मतदान प्रतिशत
1 भोपाल 59.19
2 ग्वालियर  61.64
3 इंदौर 64.95
4 जबलपुर 66.24
5 रतलाम 80.02
6 उज्जैन 73.37
7 बालाघाट 79.78

इस चरण में अपना भाग्य आजमा रहे कुल 958 उम्मीदवार 

छत्तीसगढ़ में एक स्थान पर नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. अधिकांश स्थानों पर मतदान शांतिपूर्वक हुआ. राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ. पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ और शेष 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ. इस चरण में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं.