/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/01/52-shivraj.jpg)
सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल)
सीबीएसई के बाद अब मध्यप्रदेश में पेपर लीक का मामला सामने आया है। प्रदेश में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया।
जानकारी के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स ने पेपर लीक के मामले में 48 अभ्यर्थियों समेत 50 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि यह परीक्षा रविवार को 217 पदों के लिए कुल 132 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा में लगभग 1 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा था। लेकिन, परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर लीक हो गया।
लीक का मामला सामने आते ही सरकार ने तुरंत जांच के आदेश दिए जिसके बाद इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर ग्वालियर से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से दो की पहचान आशुतोष और हरीश के रूप में की गई है।
Correction: Bhopal: MP's Special Task Force exposed people involved in leaking the examination paper for Food Corporation of India. 2 agents & 48 aspirants have been detained for questioning. Handwritten question paper along with answers seized. (Original tweet will be deleted) https://t.co/4cUTU6STVc
— ANI (@ANI) April 1, 2018
और पढ़ें: स्पेस मिशन को झटका, GSAT-6 से टूटा संपर्क, ISRO में बैठकों का सिलसिला जारी
एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को एक होटल में ठहराया गया था। उन्होंने बताया कि कोर्ट लीक हुए पेपर्स की प्रतियां बरामद कर ली गई हैं और अब इन्हें सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्येक अभ्यर्थी से इस दौरान 5 लाख रुपये लिए गए थे। इसके बाद अभ्यर्थियों को होटल ले गए और वहां पर पेपर बता दिया जिसके बाद पेपर की कॉपी को जला दिया गया। वहीं एसटीएफ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
और पढ़ें: CBSE पेपर लीक मामले में दिल्ली क्राइंम ब्रांच ने सुलझाया केस, बताया कैसे हुआ पेपर लीक
Source : News Nation Bureau