logo-image

सुरजेवाला ने बोला शिवराज पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री के बेटे की कंपनी का दूध 60 रुपये लीटर

सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्याओं के मामले वर्ष 2013 के बाद से 21 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं.

Updated on: 12 Oct 2018, 06:14 PM

नई दिल्ली:

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां का किसान फसल का उचित दाम न मिलने से आत्महत्या कर रहा है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की कंपनी का दूध 60 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. राज्य के प्रवास पर आए सुरजेवाला ने संवाददाताओं से शुक्रवार को कहा, 'जहां एक ओर किसानों के नाम पर संचालित योजनाओं में जमकर घोटाला हुआ है, किसानों को उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है और किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री चौहान के बेटे कार्तिकेय की कंपनी का दूध सरकारी अफसरों के दवाब में 60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.'

उन्होंने मुख्यमंत्री के अनार और फूलों की खेती पर चुटकी लेते हुए कहा, 'वे अनार और फूल की खेती में करोड़ों कमा रहे हैं, मगर प्रदेश में दूसरा ऐसा कोई किसान नहीं है जो इस तरह का लाभ कमा रहा हो.'

सुरजेवाला ने राज्य के किसानों की योजनाओं में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, 'चौहान जिस लिफाफे में किसानों की योजना को डालते हैं, वह नीचे से फटा है, भ्रष्टाचारियों ने योजना के लिफाफे में नीचे से छेद कर रखा है, लिहाजा योजना का जो लिफाफा किसानों तक पहुंचता है, वह खाली होता है.'

लोकसभा में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए एक प्रश्न के जवाब का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्याओं के मामले वर्ष 2013 के बाद से 21 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किसानों को लाभ हो रहा था तो वह आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाता. इसका राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए.