मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का एक परिवार महाराष्ट्र से लौट रहा था तभी वामन मेहरी नदी को पार करते समय पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण स्कार्पियो बह गई, इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं तीन अन्य लोग लापता है।
बताया गया है कि सांईखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दातोरा निवासी एक परिवार स्कार्पियो से नागपुर से वापस लौट रहा था। इसी दौरान वामन मेहरी नदी में स्कार्पियो वाहन बह गया।
महाराष्ट्र के केलवद थाने के थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि नांदा गांव के पास वामन मेहरी नदी में मंगलवार लगभग साढ़े तीन बजे एक स्कार्पियो वाहन रपटे को पार करते समय पानी में बह गई। वाहन में कुल छह लोग सवार थे। तीन लोगों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। जिसमें दो महिलाएं और एक पुरूष शामिल हैं। तीन लापता लोगों की अभी भी तलाश की जा रही है।
केलवद थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बैतूल जिले के सांईखेड़ा क्षेत्र के ग्राम दांतोरा निवासी मधुकर पाटिल का परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने नांदागोमुख आए थे। यहां से लौटते समय यह हादसा हो गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS