भारत में मोटो जी5 प्लस हुआ लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स और वाजिब कीमत के साथ जाने स्पेसिफिकेशंस भी

लेनोवो कंपनी के मोटोरोला ब्रांड ने भारत में अपना मोटो जी5 प्लस लॉन्च किया है। मोटो जी5 प्लस रैपिड चार्जिंग, फिंगरप्रिंटर रीडर और बेहतरीन कैमरा फीचर्स जैसी खूबियों से लैस है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
भारत में मोटो जी5 प्लस हुआ लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स और वाजिब कीमत के साथ जाने स्पेसिफिकेशंस भी

भारत में मोटो जी5 प्लस हुआ लॉन्च (फाइल फोटो)

लेनोवो कंपनी के मोटोरोला ब्रांड ने भारत में अपना मोटो जी5 प्लस लॉन्च किया है। मोटो जी5 प्लस रैपिड चार्जिंग, फिंगरप्रिंटर रीडर और बेहतरीन कैमरा फीचर्स जैसी खूबियों से लैस है।

Advertisment

कंपनी ने इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है। 3जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आप इसे मात्र 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि 4 रैम और 32 जीबी स्टोरेज के लिए आपको 16,999 रुपये में खर्च करने होंगे।

मोटो जी5 प्लस की स्क्रीन 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर सीपीयू के साथ 650 मेगाहर्ट्ज एडरेनो 506 जीपीयू है।

फोन का बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल वाला है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल में मौजूद है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी है, जो टर्बोचार्जिग तकनीक से केवल 15 मिनट के चार्ज के बाद छह घंटों तक चलती है।

इन तरीकों से आप बढ़ा सकते हैं अपने स्मार्टफोन की लाइफ

कंपनी ने इसके लिए एक लॉन्च ऑफर भी निकाला है जिसके तहत जी5 प्लस को पुराने फोन के साथ एक्सचेंज करने पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। वहीं, एसबीआई कार्डधारकों को कंपनी यह फोन खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा फोन पर 'नो कॉस्ट ईएमआई' ऑफर भी जारी है।

मोटो जी5 प्लस और मोटो जी5, मोटो जी सीरीज़ के पहले स्मार्टफोन हैं। कंपनी के मुताबिक इस फोन के रियर कैमरा इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है। डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। जिससे यूज़र एक साथ दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।

(आईएनएस इनपुट्स के साथ)

मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Lenovo Moto G Motorola
      
Advertisment