/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/07/trafic-police-37.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) तोड़ने वालों पर भारी भरकम जुर्माना (Penalty) लगाया जा रहा है. इसको लेकर समाज के हर तबके में चर्चा हो रही है. वहीं लोग इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. कहीं लोग इन्हें सरकार की आम आदमी पर मार बता रहे हैं तो कुछ इसे सड़क सुरक्षा से जोड़कर देख रहे हैं. ऐसे में देखा जा रहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने हक को जानने के लिए हर तरफ से जानकारियां जुटा रहे हैं ताकि अगर कभी उनके चालान कटने का मौका लगे तो उन्हें अपने अधिकारों की सही से जानकारी हो.
यह भी पढ़ें- देखकर हैरान रह गए लोग, जब महिला ने लाखों की कार को गोबर से लीपा
लोगों के चालान से बचने की इस बात पर सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो जमकर शेयर हो रहे हैं. इन्ही में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है जिसमें एक आदमी इस माहौल का फायदा उठा अपनी आमदनी बढ़ाने का तरीका खोज लेता है. आप भी देखें इस मजेदार वीडियो को..