/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/15/cbiarrest-28-5-20.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।
दिल्ली के मोतीनगर थाने में छेड़खानी के विरोध में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मोती नगर थाना एरिया के बसई दारापुर गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एमएनसी में जॉब करनेवाली 26 साल की जिस लड़की के पिता की हत्या की गई, उन्हें 11 लोगों ने घेरकर मारा था.
इनमें 4 महिलाएं भी थीं. पीड़ित परिवार ने बताया है कि हत्या के लिए बड़ा चाकू इस्तेमाल हुआ था, जो तीन लोग गिरफ्तार हुए उन्हें आरोपियों की मां ने चाकू दिया था. इस हत्या में चार आरोपियों को पकड़ लिया गया है. इनमें से एक पिता और उसके तीन बेटे हैं. दो नाबालिग हैं.
#Delhi: Police has arrested two women in connection with Delhi Moti Nagar murder case. Till now, four people have been arrested.
— ANI (@ANI) May 15, 2019
पीड़ित परिवार के मुताबिक चाकू रखने वाला मुख्य आरोपी शमसे आलम है. उसी नेबिजनेसमैन के पेट, सीने और दोनों कंधों के पास और करीब 10 वार किए थे.