प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला लूट व हत्या का लग रहा है, क्योंकि घर में सामान बिखरा पड़ा था।
हालांकि, हत्यारों ने घर में एक साल के बच्चे को बख्श दिया।
पुलिस के मुताबिक मां-बेटी दोनों के सिर और गर्दन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।
मृतक की पहचान 37 वर्षीय अंजलि सरोज और उसकी 8 वर्षीय बेटी संजीवनी सरोज के रूप में हुई है। दोनों घर के बरामदे में सो रहे थे, जब उन पर हमला किया गया।
घटना के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS