logo-image

अखिलेश-स्टालिन ने भी वंशवाद आगे बढ़ाया, इसलिए सिर्फ मेरे पीछे ना पड़ें: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने राइट विंग (दक्षिणपंथी) के नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा, राइट विंग के लिेए काम करने वाले ये वही नेता हैं जो पहले निकम्मे थे।

Updated on: 12 Sep 2017, 11:11 AM

नई दिल्ली:

दो दिनों के अमेरिकी दौर पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया बार्कले यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम 'इंडिया ऐट 70: रिफ्लेक्शंस ऑन पाथ फॉर्वर्ड' कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में राहुल गांधी ने राजनीति में वंशवाद का बचाव करते हुए दक्षिणपंथी नेताओं पर जमकर हमला बोला।

राहुल ने राजनीति में वंशवाद के हावी होने का बचाव करते हुए कहा, 'विश्व के कई देशों में ऐसा हो रहा है। भारत में भी अखिलेश यादव, डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन और प्रेम कुमार धूमल के बेटे परिवार के राजनीतिक विरासत को ही आगे बढ़ा रहे हैं इसलिए सिर्फ मेरे पीछे मत पड़िए।'

राहुल गांधी ने राइट विंग (दक्षिणपंथी) के नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा, राइट विंग के लिेए काम करने वाले ये वही नेता हैं जो पहले निकम्मे थे।

कांग्रेस की पूरी जिम्मेदारी संभालने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'मैं इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं लेकिन हमारी पार्टी के संगठन चुनाव में ये तय होता है कि किसे कौन सा पद दिया जाएगा।'