गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों के साथ हिंसा मामले को लेकर बोले रिजिजू, अफ़वाहों से बचें

उत्तर भारतीयों पर गुजरात में हो रहे हमलों के बारे में गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

उत्तर भारतीयों पर गुजरात में हो रहे हमलों के बारे में गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों के साथ हिंसा मामले को लेकर बोले रिजिजू, अफ़वाहों से बचें

किरेन रिजिजू, गृह राज्यमंत्री (फाइल फोटो)

उत्तर भारतीयों पर गुजरात में हो रहे हमलों के बारे में गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने स्थानीय लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी है. उन्होंने उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर लोगों से कहा है कि वो सोशल साइट्स पर फैलाए जा रहे अफ़वाहों पर ध्यान न दें. हालांकि राज्य में हिंसा की घटनाओं को लेकर राज्यमंत्री ने कहा कि मेरे पास अभी विस्तृत रिपोर्ट नहीं है. राज्य सरकार मामले को देख रही है.

Advertisment

उन्होंने लोगों से कहा, 'कोई सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कर ग़लत जानकारी दे रहा है इसपर ध्यान नही देना चाहिए.'

वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात करने के बाद इस घटना को लेकर मीडिया से पहली बार मुखातिब होते हुए कहा, 'गुजरात में मामला अब नियंत्रण में है, लोगों से भाईचारा और शांति बरकरार रखने की अपील की गई है. रेप के दोषी को महज़ 24 घंटे में सलाख़ों के पीछे भेज दिया गया. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दोषियों को कठोरतम सज़ा दी जाएगी.'

हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से बात करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उत्तर भारतीयों के साथ हिंसा की घटना को सिरे से ख़ारिज़ कर दिया. उन्होंने कहा, 'गुजरात के मुख्यमंत्री ने हमें स्पष्ट तौर पर कहा है कि बीते तीन दिनों में इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. वैसे लोग गुजरात के विकास से जलते हैं वो जानबूझ कर इस तरह की अफ़वाह फैला रहे हैं. गुजरात सरकार ने सभी मामलों मे प्रभावी क़दम उठाया है.'

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रुपाणी से बात कर गैर गुजरातियों और बिहार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

नीतीश कुमार ने कहा, 'मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की है और हम उनके संपर्क में है. वो खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. जो लोग रेप जैसे अपराध में शामिल थे उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए लेकिन निर्दोष लोगों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.'

गुजरात में रहने वाले प्रवासियों पर किए गए हमलों को लेकर पुलिस ने 35 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और लगभग 450 लोगों को हिरासत में लिया है. प्रदेश के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक बच्चे से दुष्कर्म के बाद, प्रवासी मजदूरों, खासकर उत्तर भारत से आने वालों पर व्यापक हमले हुए. दुष्कर्म के लिए प्रवासी समुदाय को जिम्मेदार माना जा रहा है.

जडेजा ने कहा, 'राज्य में उत्तर भारतीय प्रवासियों पर हमले के मामलों में हमने 35 मामले दर्ज किए हैं और अबतक लगभग 450 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है तथा उनसे पूछताछ जारी है.'

उन्होंने बताया, 'स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अबतक की अपनी कार्यवाही से केंद्र सरकार को अवगत करा दिया है.'

उन्होंने कहा, 'गुजरात की जनता द्वारा ठुकराए गए लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. गुजरात पुलिस भी इस अत्याचार के पीछे के मुख्य दोषी को पकड़ने का प्रयास कर रही है.'

जडेजा ने कहा, 'मैं जनता से राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए लोगों को भड़काने वालों के बहकावे में नहीं आने की अपील करता हूं.'

जडेजा हालांकि अपने प्रदेश लौटे प्रवासियों का स्पष्ट ब्योरा नहीं दे सके, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि जो लोग अभी भी गुजरात में हैं, वे सुरक्षित हैं.

जडेजा ने बताया, 'हमने पुलिस अधिकारियों से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार जाने वाले नियमित परिवहन साधनों की जांच करने तथा इस सप्ताह ऐसे स्थानों को जाने वालों की गिनती भी करने के लिए कहा है.'

प्रवासियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए हैं.

उत्तर भारतीय प्रवासियों पर हमले की घटनाएं अहमदाबाद से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित हिम्मतनगर कस्बे के निकट एक गांव में 14 वर्षीय एक लड़की का दुष्कर्म होने के बाद शुरू हुई है.

पुलिस ने इस अपराध के लिए बिहार के एक मजदूर रविंद्र साहू को गिरफ्तार किया था. साहू एक स्थानीय कारखाने में काम करता था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है.

उन्होंने राजकोट में कहा, 'पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. अब स्थिति नियंत्रण में है. हम कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम लोगों से हिंसा में शामिल नहीं होने का आग्रह करते हैं.'

और पढ़ें- गुजरात में यूपी, बिहार के लोगों को भगाने के लिए स्थानीय कर रहे हैं हिंसा: Dy SP

जडेजा ने कहा, 'प्रवासी मजदूरों और प्रदेश में काम कर रहे गैर-गुजराती लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. आपकी सुरक्षा और देखभाल हमारी जिम्मेदारी है. हम प्रदेश की छवि धूमिल करने वाले तत्वों के हाथों शांति भंग नहीं होने देंगे.'

Source : News Nation Bureau

MOS kiren rijiju appeals people to avoid rumors on gujarat violence Vijay Rupani Nitish Kumar Yogi Adityanath
Advertisment