NIA के एक्शन पर सवाल से बचें, सुरक्षा संबधी मामलों में दखल नहीं बर्दाश्त: जितेंद्र सिंह

टेटर फंडिंग के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों पर एनआईए के बढ़ते शिकंजे पर सरकार ने साफ किया है कि सुरक्षा के मामलों में सरकारी एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल नहीं उठाने चाहिए।

टेटर फंडिंग के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों पर एनआईए के बढ़ते शिकंजे पर सरकार ने साफ किया है कि सुरक्षा के मामलों में सरकारी एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल नहीं उठाने चाहिए।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
NIA के एक्शन पर सवाल से बचें, सुरक्षा संबधी मामलों में दखल नहीं बर्दाश्त: जितेंद्र सिंह

जितेंद्र सिंह, राज्यमंत्री (फाइल फोटो)

टेटर फंडिंग के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों पर एनआईए के बढ़ते शिकंजे पर सरकार ने साफ किया है कि सुरक्षा के मामलों में सरकारी एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल नहीं उठाने चाहिए और ऐसे मामलों में दखल नहीं देना चाहिए।

Advertisment

टेरर फंडिग से जुड़े मामले में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है, 'NIA की कार्रवाई में दखल देने की ज़रुरत नहीं है। सुरक्षा से जुड़े मामले गृह मंत्रालय और सिक्योरिटीज़ एजेंसियों के लिए छोड़ देने चाहिए।'

इसके अलावा राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान से कारोबार को लेकर भी कहा है कि सीमापार से कारोबार बंद होना चाहिए। 

बता दें कि आंतकवाद को बढ़ावा देने में सीमा पार से व्यापार के बहाने आंतकी गतिविधियों के लिए पैसे पहुंचाने की आशंकाओं के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) से पाकिस्तान के होने वाले कारोबार के रास्ते को बंद कर दिया गया था।

टेरर फंडिंग मामला: अलगाववादी नेता गिलानी का 'कैलेंडर' बरामद

इस बीच हाल ही में अलगाववादियों पर एनआईए की कड़ी कार्रवाई और सीमा पार बंद हुए कारोबार के रास्ते को लेकर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चिंता जताई थी। उन्होंने सीमा पार कारोबार बंद होने के कदम की निंदा करते हुए इसे फिर से बहाल किए जाने की मांग की थी। 

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

NIA Jitendra singh Mahbooba Mufti
Advertisment