केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने प्रियंका गांधी वाड्रा के यूपी पुलिस को कटघरे में खड़ा करने के सवाल पर जवाब दिया है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि निजी तौर पर मेरा मानना है कि बिना किसी पुख्ता सबूत के सुरक्षाबलों पर सवाल खड़ा करना अपराध है. वे लोग अपना काम कर रहे हैं. मिसेज प्रियंका गांधी घूमने के लिए स्वतंत्र हैं क्योंकि वो इन सुरक्षाकर्मियों के सुरक्षा के घेरे में हैं.
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी सरकार और पुलिस के रवैये पर कई सवाल दागे. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा कई जगहों पर आराजकता फैली है.
और पढ़ें:उद्धव ठाकरे मंत्रिपरिषद का विस्तार, अजीत पवार बने उपमुख्यमंत्री
प्रियंका गांधी के वार पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि बिना सबूत के पुलिस पर सवाल खड़ा करना पाप है. वे अपना काम कर रहे हैं और वो प्रियंका गांधी को सुरक्षा दे रहे हैं इसीलिए वो कहीं भी घूमने के लिए स्वतंत्र हैं
इसके साथ ही जितेंद्र सिंह ने कहा, 'एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर मैं सोचता हूं कि कांग्रेस की नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आगे आना चाहिए और लोगों को सही जानकारी देनी चाहिए.'
उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून को कांग्रेस समझे और तब बात करे सिर्फ विरोध करने को विरोध ना करे.
इसे भी पढ़ें:प्रियंका गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, कहा 'भगवा पहना है तो उसका सम्मान भी करें'
शनिवार को लखनऊ में प्रियंका गांधी और पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला था. प्रियंका गांधी नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार हुए दारापुरी के घर जाना चाहती थी. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. प्रियंका गांधी पहले पैदल और फिर स्कूटी पर बैठकर उनके घर पहुंच गई थीं. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. जिसके बाद प्रियंका गांधी ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया था.
Source : News Nation Bureau