logo-image

2015 की तुलना में पिछले साल 150 फीसदी ज्यादा नक्सली ढ़ेर

लोकसभा में दी जानकारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में 2016 में नक्सिलियों को मारे जाने की संख्या में 150 फीसदी इजाफा हुआ है।

Updated on: 21 Mar 2017, 04:53 PM

highlights

  • 2016 में नक्सलियों को मारे जाने की संख्या में 150 फीसदी का इजाफा 
  • ये जानकारी लोकसभा में हंसराज अहीर ने दी 
  • नक्सली इलाकों में सड़क संपर्क परियोजना को मंजूरी 

 

 

नई दिल्ली:

लोकसभा में दी जानकारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में 2016 में नक्सिलियों को मारे जाने की संख्या में 150 फीसदी इजाफा हुआ है। गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने एक लिखित सवाल के जवाब में कहा,' 2015 की तुलना में 2016 में नक्सलियों को मारे जाने की संख्या में 150 फीसदी का इजाफा हुआ।' उन्होंने बताया कि 2015 में ये संख्या 89 थी, वहीं 2016 में 222 नक्सलियों को मार गिराया गया।

इसे भी पढ़ें: सीएम हाउस में योगी आदित्यनाथ पालेंगे गाय, गोरखपुर से लाई जाएंगी छह गाय

अहीर ने कहा,' सुरक्षा संबंधी व्यय योजना के तहत आने वाले जिलों में समय समय पर समग्र सुरक्षा स्थिति के आधार पर समीक्षा की जाती है। फिलहाल 106 नक्सली प्रभावित जिलों से 20 जिलों को निकालने के संबंध में कोई योजना नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने संसद में उठाया EVM में गड़बड़ी का मामला

अहीर ने लोकसभा में बताया कि सरकार ने नक्सली इलाकों में सड़क संपर्क परियोजना को मंजूरी दे दी है। जिसमें 9 नक्सली प्रभावित राज्यों के 44 जिलों में 5,411.81 किलोमीटर सड़कों का निर्माण और 126 पुलों को बनाना शामिल है। इस निर्माण में करीब 11,724.53 करोड़ रुपये की लागत आएगी।