रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच मोरक्को ने अपने नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने का आग्रह किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी वेबसाइट पर मोरक्को के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि मौजूदा स्थिति और अपनी सुरक्षा के लिए यूक्रेन में मोरक्को के नागरिकों को उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों के माध्यम से जाने के लिए कहा जा रहा है।
इसमें कहा गया कि यूक्रेन जाने के इच्छुक मोरक्को के लोगों को फिलहाल अपनी यात्रा में देरी करने को कहा गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS