/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/10/75-indianarmy.jpg)
फाइल फोटो
पाकिस्तान समर्थित 250 से ज्यादा आतंकी जम्मू कश्मीर के रास्ते भारतीय सीमा में घुसपैठ कर चुके हैं। इस बात की जानकारी गृहमंत्रालय के सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया कि ये आतंकी भारतीय सीमा में सर्जिकल स्ट्राईक से पहले ही घुस चुके हैं।
More than 250 LeT & Hizbul Mujahideen terrorists have infiltrated into Kashmir valley,had infiltrated before the #surgicalstrike:MHA Sources
— ANI (@ANI_news) October 10, 2016
इसे भी पढ़ें, संसद हमले के बाद ही भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए थाः आरके सिंह
सूत्रों ने बताया कि इसमें आधे से ज्यादा आतंकी पाकिस्तानी हैं। ये आतंकी जम्मू कश्मीर में अलग-अलग रास्तों से पाकिस्तान के तरफ से घुसे हैं।
इसे भी पढ़ें, VIDEO: पंपोर में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच एनकाउंटर में एक जवान घायल
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने एलओसी के पास सर्जिकल स्ट्राइक किया था जिसमें करीब 35 आतंकी मारे गए थे साथ ही सेना के जवानों ने 7 बंकरो समेत आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया था।
इसे भी पढ़ें, LoC लॉन्च पैड पर देखे गये लश्कर आतंकी, बड़े हमले की साजिश: खुफिया रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें, देश में आतंकी हमलों की आशंका, संसद, लोटस टेंपल और अक्षरधाम निशाने पर
Source : News Nation Bureau