logo-image

COVID-19: दिल्ली में कोरोना वायरस के 900 से ज्यादा मरीज, 584 तबलीगी जमात से

पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हो गई है. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है

Updated on: 10 Apr 2020, 09:40 PM

नई दिल्ली:

पूरी दुनिया मौजूदा समय में एक ही रोग से परेशान है वो है कोरोना वायरस का संक्रमण. भारत में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए हैं. इन 183 मामलों में से 154 लोग तबलीगी जमात से हैं.

इसके साथ ही अब दिल्ली में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 900 के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हो गई है. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है साथ ही कुल 26 मरीज ठीक होकर अपने घरों को भी गए हैं.