logo-image

कोविड-19 के 1 दिन में 1 हजार मामलों की 30 से अधिक देशों ने दी सूचना: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार 30 से अधिक देशों में एक दिन में 1,000 से अधिक कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं.

Updated on: 16 Aug 2020, 11:55 PM

नई दिल्ली:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार 30 से अधिक देशों में एक दिन में 1,000 से अधिक कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 1,000 और 10,000 के बीच दैनिक मामलों वाले देश मुख्य रूप से लैटिन अमेरिका, यूरोप और एशिया में हैं. पेरू में एक दिन में 9,441 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं और अर्जेंटीना में 7,498 मामले दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें- स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हो रहे हैं सर्वत्र प्रयत्न : भागवत

ब्रिटेन में 1,440 और जर्मनी और रोमानिया में 1,415 मामले दर्ज किए गए

मेक्सिको में दैनिक मामले 7,000 का आंकड़ा पार कर 7,371 तक पहुंच गया है, इसके बाद चिली 2,077 , बोलिविया 1,388, डोमिनिकन गणराज्य 1,354 , वेनेजुएला 1,281, ग्वाटेमाला 1,144, कोस्टारिका 1,072, पनामा 1,069 और इक्वाडोर में 1,066 मामले आए हैं. वहीं यूरोप के स्पेन में 5,479 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रूस में यह संख्या 5,061 थी. फ्रांस में एक दिन में 2,667 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद यूक्रेन में 1,847 नए मामले सामने आए हैं. ब्रिटेन में 1,440 और जर्मनी और रोमानिया में 1,415 मामले दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने अपने जोड़ीदार चेतन चौहान के निधन पर मीडिया से साझा किए ये किस्से

एशिया के फिलीपींस में 6,134 नए मामले सामने आए हैं.

इराक में 4,013 नए मामले दर्ज किए, जबकि ईरान में 2,501 मामलों की सूचना मिली. बांग्लादेश के दैनिक नए मामले 2,766 तक पहुंच गए हैं, इसके बाद इंडोनेशिया 2,307, कजाकिस्तान 1,847 के साथ, सऊदी अरब 1,383, जापान 1,360 और तुर्की 1,226 है. अफ्रीका के दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को और इथियोपिया सिर्फ तीन देश ऐसे हैं, जहां क्रमश: 1,000 और 10,000 के बीच 6,275, 1,306 और 1,038 दैनिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं भारत में 65,002 नए दैनिक मामले दर्ज किए गए, इसके बाद ब्राजील 60,091, अमेरिका 52,799 और कोलंबिया 11,286 का स्थान रहा.