देश में 24 घंटे में 27 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका

देश में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक 78 दिनों में टीकाकरण की कुल खुराक 7,59,79 651 तक पहुंच गई.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
COVID 19

देश में 24 घंटे में 27 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका( Photo Credit : IANS)

भारत में पिछले 24 घंटों में 27,38,972 लोगों को कोरोनोवायरस वैक्सीन लगाई गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. शनिवार को टीका लगवाने वाले कुल लोगों में से 24,80,031 लोग ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार टीका लगवाया. जबकि 2,58,941 लाभार्थियों ने अपने टीके की दूसरी खुराक प्राप्त की. देश में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक 78 दिनों में टीकाकरण की कुल खुराक 7,59,79 651 तक पहुंच गई. इनमें 89,82,974 स्वास्थ्य कर्मचारी (पहली खुराक), 53,19,641 एचसीडब्ल्यू (दूसरी खुराक), 96, 86,477 फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली खुराक) और 40,97,510 एफएलडब्ल्यू (दूसरी खुराक) शामिल हैं. जबकि, 45 वर्ष से अधिक आयु के 4,70,70,019 (पहली खुराक) और 8,23,030 (दूसरी खुराक) लाभार्थी शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोटरें के अनुसार, संचयी टीकाकरण का आंकड़ा 6.5 करोड़ (6,57,39,470) से अधिक है, जबकि दूसरी खुराक की संख्या 1 करोड़ (1,02,40,181) को पार कर गई है. शुक्रवार को पहली खुराक के लिए कुल 28,87,779 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था और 2,06,016 लाभार्थियों ने अपने टीके की दूसरी खुराक प्राप्त की थी.

देशभर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था और कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ था, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए और 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के उन लोगों के लिए था, जिन्हें अन्य गंभीर बीमारी है, जबकि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए तीसरा चरण 1 अप्रैल से शुरू हुआ.

भारत ने पिछले 24 घंटों में 93,249 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जो सितंबर 2020 के बाद से एक दिन में सर्वाधिक संख्या है. रविवार को यह आंकड़ा 1,24,85,509 तक पहुंच गया. देश में तीन सप्ताह से अधिक समय से मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. 16 सितंबर, 2020 को दैनिक मामले चरम पर थे, जिसमें 97,894 लोग एक ही दिन में पॉजिटिव पाए गए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, सक्रिय मामले अब बढ़कर 6,91,597 हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में रिकवरी दर 93.14 प्रतिशत होने के साथ कुल 1,16,29,289 मरीज ठीक हुए हैं.

Advertisment

 

HIGHLIGHTS

  • भारत में पिछले 24 घंटों में 27,38,972 लोगों को कोरोनोवायरस वैक्सीन लगाई गई
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी
  • शनिवार को टीका लगवाने वाले कुल लोगों में से 24,80,031 लोग ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार टीका लगवाया
pm modi coronavirus review meeting Coronavirus situation india Coronavirus Updates भारत में कोरोना PM modi PM Modi high level meeting
      
Advertisment