देशभर में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बीच झारखंड के कोडरमा में बड़ी संख्या में छिपकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा रहा है. जहां एक ओर 9 बांग्लादेशी नागरिकों को छतरबर से पकड़ कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर जलवाबाद में पहचान छिपाकर रह रहे 15 लोगों को पकड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सारे लोग 6 दिसंबर को धर्म प्रचार के लिए कोलकाता से निकले थे और झारखंड (jharkhand) के अलग-अलग जिलों में रहने के बाद कोडरमा पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: जमात में पहुंचे लोगों को समझाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला
पकड़े गए सभी 15 लोग छतरबर, असनाबाद और जलवाबाद में रह रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ विजय वर्मा और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने छापेमारी कर इन लोगों को बरामद किया है. फिलहाल सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है. एसडीओ विजय वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सारे लोग धर्म प्रचार के लिए ही निकले थे, लेकिन अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: ...जब ब्लड कैंसर पीड़ित 8 साल की मासूम ने पैदल तय किया चार दिन का सफर
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि ये लोग जलवाबाद मस्जिद में छिपे हुए हैं, लेकिन जब छापेमारी के लिए प्रशासन की टीम वहां पहुंची तो ये लोग जलवाबाद में ही एक मैदान में बैठे पाए गए. एसडीओ वर्मा की मानें तो छापेमारी की सूचना पर इन लोगों को स्थानीय लोगों ने मस्जिद से बाहर निकाल दिया हो, ऐसा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.
यह वीडियो देखें: