भारत में 18 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका

अब तक टीका (Vaccination) लगवाने वालों की संख्या 18.44 करोड़ के पार चली गई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Vaccination

देश में 122 दिनों से जारी है कोरोना टीकाकरण.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में सोमवार को कोविड-19 (COVID-19) टीके की 14 लाख 79 हजार 592 खुराक लगाई गईं. इसके साथ ही अब तक टीका (Vaccination) लगवाने वालों की संख्या 18.44 करोड़ के पार चली गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 वर्ष आयवुर्ग के 6 लाख 63 हजार 329 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस वर्ग में 59 लाख 32 हजार 704 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं. हालांकि देश भर से अभी भी टीके नहीं लगने की खबरें आ रही हैं. लोगों को स्लॉट नहीं मिल रहे हैं, तो कहीं पहुंचने पर भी टीका नहीं लग रहा है.

Advertisment

किसे लगे टीके
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 17 मई को रात 8 बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 18 करोड़ 44 लाख 22 हजार 218 खुराक लगाई गई हैं. अब तक दी गई खुराकों में से 96 लाख 58 हजार 913 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 66 करोड़ 52 लाख 200 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गई है. साथ ही अग्रिम मोर्चे के 1 करोड़ 44 लाख 97 हजार 411 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 82 लाख 16 हजार 750 कर्मियों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः कई हफ्तों बाद लगातार दूसरे दिन 3 लाख से कम Corona केस, मौत भी कम

किस वय का टीकाकरण
टीकाकरण अभियान के दौरान 45 से 60 साल के 5 करोड़ 76 लाख 53 हजार 924 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक तथा 92 लाख 39 हजार 392 लोगों को दूसरी खुराक भी लगाई गई है. इसके अलावा 60 साल से ऊपर के 5 करोड़ 46 लाख 60 हजार 900 लोगों को पहली खुराक और 1 करोड़ 79 लाख 10 हजार 24 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. टीकाकरण अभियान के 122वें दिन 17 मई को टीके की 14,79,592 खुराक दी गईं.

HIGHLIGHTS

  • टीकाकरण अभियान के देश में 122 दिन पूरे
  • सोमवार को 14 लाखसे अधिक को लगा टीका
  • फिर भी टीकों की कमी की समस्या आ रही सामने
corona-vaccine covid-19 कोरोना संक्रमण INDIA corona-virus vaccination भारत कोरोना वैक्सीन टीकाकरण
      
Advertisment