विधानसभा चुनाव 2017: 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता 690 सीटों के लिए डालेंगे वोट

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव 2017: 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता 690 सीटों के लिए डालेंगे वोट

फोटो क्रेडिट (PIB)

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। इस घोषणा के साथ ही इन सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारें नई नीतियों और योजनाओं की घोषणा नहीं कर सकेगी।

Advertisment

इसके अलावा उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों पर भी कई तरह के अंकुश लग जाते हैं। इस समय राज्यों का प्रशासनिक तंत्र चुनाव आयोग के अधीन काम करने लगता है।

पांच राज्यों के चुनाव में वोटर के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है। वहीं दूसरे नंबर पर पंजाब है। आईए देखते हैं आंकड़ों पर एक नजर कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावो में 690 सीटों के लिए 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे।

उत्तर प्रदेश

  • सत्ताधारी पार्टीः समाजवादी पार्टी
  • मुख्य विपक्षी दलः बहुजन समाज पार्टी
  • मुख्यमंत्रीः अखिलेश यादव
  • कुल सीटेंः 403
  • विधानसभा कार्यकाल खत्म होने का समयः 27 मई, 2017

पंजाब

  • सत्ताधारी पार्टीः शिरोमणी अकाली दल (शिअद) और बीजेपी
  • मुख्य विपक्षी दलः कांग्रेस
  • मुख्यमंत्रीः प्रकाश सिंह बादल
  • कुल सीटेंः 117
  • विधानसभा कार्यकाल खत्म होने का समयः 18 मार्च, 2017

उत्तारखंड

  • सत्ताधारी पार्टीः कांग्रेस
  • मुख्य विपक्षी दलः बीजेपी
  • मुख्यमंत्रीः हरीश रावत
  • कुल सीटेंः 70
  • विधानसभा कार्यकाल खत्म होने का समयः 26 मार्च, 2017

गोवा

  • सत्ताधारी पार्टीः बीजेपी
  • मुख्य विपक्षी दलः कांग्रेस
  • मुख्यमंत्रीः लक्ष्मीकांत पारसेकर
  • कुल सीटेंः 40
  • विधानसभा कार्यकाल खत्म होने का समयः 18 मार्च, 2017

मणिपुर

  • सत्ताधारी पार्टीः कांग्रेस
  • मुख्यमंत्रीः ओकाराम इबोबी सिंह
  • कुल सीटेंः 60
  • विधानसभा कार्यकाल खत्म होने का समयः 18 मार्च, 2017

Source : News Nation Bureau

uttar pradesh polls assembly-elections election commission
      
Advertisment