मुंडका के एक इमारत में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। एनडीआरएफ टीम को तलाशी अभियान में दूसरी मंजिल से जले हुए और शव बरामद हुए है।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
शुक्रवार दोपहर को इमारत में लगी भीषण आग में अबतक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 12 लोग घायल हो गए।
बरामद किए गए शवों की शिनाख्त किए जाना बाकी है। इसमें फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।
बताया जा रहा है कि अधिकांश शव इस हद तक जले हुए है कि यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि वह शव किसी पुरुष का है या महिला का।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीआरएफ टीम अभी भी सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS