Advertisment

Monsoon Update: भीषण गर्मी के बीच मॉनसून को लेकर आई अच्छी खबर, IMD ने बताया कब बारिश देगी राहात

Monsoon Update: देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आईएमडी ने दी राहत भरी खबर, जल्द ही मॉनसून दे रहा दस्तक

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Monsoon Update 2024

Monsoon Update 2024 ( Photo Credit : File)

Advertisment

Monsoon Update: देश के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. तापमान का आलम यह है कि लोग न तो दिन में और न ही रात में राहत ले पा रहे हैं. कई इलाकों में तो पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है. इस बीच एक बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मॉनसून को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के साथ लोग बेतहाशा गर्मी से राहत पा सकेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ ही दिनों में लोगों को सूरज के सितम से आराम मिल जाएगा. 

अगले 5 दिन में मॉनसून देगा दस्तक
आने वाला हफ्ता लोगों को भीषण गर्मी से राहत देने वाला हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिन केअंदर ही मॉनसून दस्तक देने वाला है. इसकी शुरुआत केरल के साथ हो जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो इस बार मॉनसून सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं. 

यह भी पढ़ें - Cyclone Remal Update: चक्रवाती तूफान रेमल ने मचाई तबाही, जानें अब किन राज्यों में IMD का अलर्ट

समय से पहले दे सकता है दस्तक
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बार केरल में मॉनसून समय से पहले दस्तक दे सकता है. आमतौर पर 31 मई के बाद केरल में मॉनसून की आमद दर्ज की जाती है, लेकिन इस बार ये आमद जल्दी हो सकती है. 

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, वैसे तो मॉनसून अपने समय के आस-पास ही आ रहा है, लेकिन इस बार मॉनसून अच्छा रहने के आसार हैं. हमने पहले भी इस बार जून से सितंबर तक चलने वाले मॉनसून के दौरान सामान्य अधिका बारिश हो सकती है. 

उत्तर भारत में गर्मी का सितम जारी
बता दें कि उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कई इलाकों में पारा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार है. वहीं हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में भी इन दिनों लोगों को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से दो चार होना पड़ रहा है.

Source : News Nation Bureau

monsoon alert Monsoon News monsoon update Pre Monsoon Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment