Monsoon Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में इस समय आसमान से आग बरस रही है. चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों की जान आफत में डाल रखी है. सबसे बुरा हाल दो दिल्ली और आसपास के इलाकों का है. यहां बेहिसाब गर्म हवाएं चल रही हैं. आलम यह है कि शुक्रवार को दिल्ली के नजफगढ़ में मैग्जीमम टेंपरेचर 47 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली का यह टेंपरेचर देशभर में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. ऐसे में लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर खुशखबरी सुनाई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून देश में इस बार अपने निर्धारित समय से पहले आगे बढ़ रहा है, इसके साथ ही इस बार पिछले सालों के मुकाबले अच्छी बारिश होने की संभावना है. ऐसे हम आपको बताने जा रही है कि आपके राज्य में मानसून कब दस्तक देने वाला है.
सामान्य रूप से दक्षिण-पश्चिम मानसून एक जून को केरल में एंट्री करता है, जिसके बाद में यह तेजी के साथ उत्तर की तरफ बढ़ता है. इसके बाद मानसून 15 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है. इसके पहले अंडमान निकोबार में मानसून 22 मई को पहुंचता है. जबकि इस बार अंडमान में मानसून ने अपने समय से तीन दिन पहले ही यानी 19 मई को दस्तक दे दी है. जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, "पिछले 4-5 दिनों से राजस्थान में हीट वेव का दौर जारी है...जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है...अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में और 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। अगले 48 घंटों में भीषण हीट वेव होगी...मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है...23 से 25 मई के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 46 के ऊपर रिकॉर्ड होगा..."
देश के इन राज्यों में इस तारीख को पहुंचता है मानसून
- अंडमान निकोबार 22 मई
- बंगाल की खाड़ी 26 मई
- केरल, तमिलनाडु 1 जून
- कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और असम का कुछ हिस्सा 5 जून
- महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का ऊपरी हिस्सा, पश्चिम बंगाल 10 जून
- गुजरात व मध्य प्रदेश की सीमा, छत्तीसगढ़, ओडिशा झारखंड और बिहार 15 जून
- गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से 20 जून
- गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर 25 जून
- राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब 30 जून
- राजस्थान 5 जुलाई
Source : News Nation Bureau