मायावती इस्तीफा वापस लें, राज्यसभा ने एक सुर में कहा

राज्यसभा के सभापति ने कहा है कि सदन चाहता है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपना इस्तीफा वापस लें।

राज्यसभा के सभापति ने कहा है कि सदन चाहता है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपना इस्तीफा वापस लें।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मायावती इस्तीफा वापस लें, राज्यसभा ने एक सुर में कहा

राज्यसभा के सभापति पी जे कुरियन ने कहा है कि सदन चाहता है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपना इस्तीफा वापस लें। उन्होंने सदन में अपनी बात न रख पाने से नाराज़ होकर इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के सदस्यों पर आरोप लगाया था कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया। 

Advertisment

राज्यसभा के सभापति कुरियन से वो ज्यादा नाराज़ हैं। उन्होंने ही मायावती से कहा था कि वो अपना भाषण दिये गए समय पर तीन मिनट के अंदर ही खत्म करें।
कुरियन ने कहा है कि वो मायावती का 'सम्मान' करते हैं और जो कुछ भी हुआ वो 'गलतफहमी' के कारण हुआ।

उन्होंने कहा, 'हममें ससे कोई भी उनके इस्तीफे से खुस नहीं है। मैं उनका बहुत ज्यादा सम्मान करता हूं। एक सीनियर लीडर होने के नाते हम सब उनका सम्मान करते हैं। उनसे निवेदन करूंगा कि वो अपना इस्तीफा वापस लें।'

उन्होंने कहा, '........ ये पूरे सदन का फैसला है कि वो अपना इस्तीफा वापस लें।'

उन्होंने साफ किया कि उनके मन में किसी के प्रति कोई गलत भावना नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि मायावती ने मुद्दे को उठाने के लिये कोई नोटिस नहीं दिया था। साथ ही बोलने वाले लोगों में उनका नाम नहीं था।

और पढ़ें: मॉब लिंचिंग पर कांग्रेस ने संसद में सरकार को घेरा, भारी हंगामा

इस मसले पर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, 'हमे उनसे आग्रह करना चाहिये कि वो अपने इस्तीफे पर फिर से विचार करें।'

कुरियन ने संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से इस संबंध में सरकार से राय जाननी चाही।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: साल 2017 में 172 आतंकवादी हमले, 38 जवान शहीद

मायावती के इस्तीफे पर नकवी ने कहा कि सभी दलों की जो राय है उस पर सरकार को किसी तरह की आपत्ति नहीं है।

और पढ़ें: बेटों का नहीं अब देश की बेटियों का रिकॉर्ड देखिए

Source : News Nation Bureau

rajya-sabha Mayawatis resignation
Advertisment