मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार

विपक्षी पार्टियों ने संसद के मानसून सत्र में एनडीए सरकार को आक्रामक ढंग से घेरने के लिए मंगलवार को एक रणनीति बनाई है। सत्र के पहले दिन ही तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), वाम मोर्चा तथा अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में बैठक की थी।

विपक्षी पार्टियों ने संसद के मानसून सत्र में एनडीए सरकार को आक्रामक ढंग से घेरने के लिए मंगलवार को एक रणनीति बनाई है। सत्र के पहले दिन ही तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), वाम मोर्चा तथा अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में बैठक की थी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार

विपक्षी पार्टियों ने की सरकार को आक्रामक ढ़ंग से घेरने की तैयारी (फाइल फोटो)

विपक्षी पार्टियों ने संसद के मानसून सत्र में एनडीए सरकार को आक्रामक ढंग से घेरने के लिए मंगलवार को एक रणनीति बनाई है। सत्र के पहले दिन ही तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), वाम मोर्चा तथा अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में बैठक की थी।

Advertisment

सूत्रों का कहना है कि विपक्षी पार्टियां छह मुद्दों को लेकर एक समझौते पर पहुंची हैं और उन्हें दोनों सदनों में प्रस्तावों व चर्चाओं सहित विभिन्न नोटिसों के माध्यम से उठाने का फैसला किया है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने संवाददाताओं से कहा कि मुद्दों में भारत-चीन के बीच सीमा पर गतिरोध, अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर के हालात और भीड़ द्वारा हत्या (मॉब लिंचिंग) के मद्देनजर कमजोर तबकों के खिलाफ अत्याचार को लेकर सरकार से सवाल किए जाएंगे।

और पढ़ें: चीन की धमकी, कहा- वह भारत से युद्ध के लिए तैयार

इसके अलावा उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन व नोटबंदी के प्रतिकूल प्रभावों के मद्देनजर जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करना, किसानों द्वारा हालिया खुदकुशी के मद्देनजर किसानों की दुर्दशा तथा राजनीतिक विपक्षियों को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल शामिल हैं।

और पढ़ें: बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

विपक्षी पार्टियां प्रत्येक दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुलाकात करेंगी और फैसला करेंगी कि उस दिन कौन-सा मुद्दा उठाना है। सिक्किम सेक्टर में चीन के साथ गतिरोध पर विपक्षी पार्टियां राजग सरकार से बयान की मांग करने वाली है।

देखें: PHOTOS: 'इंदु सरकार' के साथ सेंसर बोर्ड ने बॉलीवुड की इन फिल्मों पर चलाई कैंची

HIGHLIGHTS

  • मॉब लिंचिंग, कमजोर तबकों के खिलाफ अत्याचार पर विपक्ष सरकार को घेरेगा
  • किसानों की खुदकुशी पर भी विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार 
  • 6 मुद्दों पर विपक्षी दल एकजुट, कांग्रेस, टीएमसी, बीएसपी, आरजेडी सरकार पर उठा रही है सवाल

Source : IANS

parliament monsoon-session Derek O Brain
      
Advertisment