Monsoon Session: दिल्ली सेवा बिल 2023 आज किया जाएगा राज्यसभा में पेश, कांग्रेस और आप ने जारी किया व्हिप

Delhi Service Bill 2023: राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 दिल्ली सेवा बिल को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा. जिसके चलते आज सदन में हंगामे के आसार हैं. जहां केंद्र हर हाल में इस बिल को पास कराने की कोशिश करेगा वहीं विपक्ष इसका विरोध.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Rajya Sabha

Monsoon Session ( Photo Credit : PTI)

Delhi Service Bill 2023: संसद में मॉनसून सत्र का आखिरी सप्ताह आज से शुरू हो रहा है. ऐसे में केंद्र हर हाल में दिल्ली सेवा बिल-2023 को राज्यसभा में पास कराने की कोशिश करेगा. लोकसभा में ये बिल पास हो गया है और अब केंद्र आज इसे राज्यसभा में पेश करने जा रहा है. ऐसे में इस बिल को लेकर धमासान होने के आसार हैं. हालांकि, राज्यसभा में भी बहुमत मोदी सरकार के पक्ष में, लेकिन इसको लेकर हंगामे के पूरे आसार हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने राज्यसभा सांसदों को आज संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है. बता दें कि इस विधेयक का उद्देश्य दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण के संबंध में मौजूदा अध्यादेश को प्रतिस्थापित करना है. राज्यसभा में इस बिल को पास कराने के लिए 119 सांसदों के बहुमत की जरूरत होगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Gyanvapi Survey: एएसआई ने बदला ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का समय, जानिए क्यों किया बदलाव

लोकसभा में एनडीए के पास 103 सांसद

बता दें कि इससे पहले लोकसभा में भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक को लेकर केंद्र और विपक्षी गठबंधन के सांसदों के के बीच टकराव देखने को मिला. हालांकि लोकसभा में ये विधेयक पास हो गया. अब इस विधेयक को लेकर विपक्ष एक बार फिर राज्यसभा में हंगामा करेगा और पूरी कोशिश करेगा कि ये संसद के उच्च सदन में पास न हो पाए. बता दें कि राज्यसभा में इस समय संसद सदस्यों की संख्या 238 है और 7 सीटें रिक्त हैं. बीजेपी के पास राज्यसभा में 92 सांसद हैं. जबकि एनडीए गठबंधन में शामिल एआईएडीएमके के 4 और असम गण परिषद, मिजो नेशनल फ्रंट, एनपीपी, पीएमके, आरपीआई (ए), टीएमसी (एम) और यूपीपीएल के 1-1 सांसद हैं. इन सभी को मिलाकर यह 103 होता है.

ये भी पढ़ें: Tunisia: ट्यूनीशिया के केर्केना द्वीप पर डूबा प्रवासियों से भरा जहाज, कम से कम 4 की मौत, 51 लापता

निर्दलीय सांसद भी कर सकते हैं बीजेपी का समर्थन

राज्यसभा में बीजेपी को एक निर्दलीय और पांच मनोनीत सांसद भी समर्थन दे सकते हैं. बीजेपी को एनसीपी (अजित पवार गुट) के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल का समर्थन मिलना लगभग तय है. वहीं सहयोगी दलों और निर्दलीय को मिलाकर बीजेपी के पास राज्यसभा में सांसदों की संख्या 110 हो जाती है. इसके साथ ही वाईएसआर और बीजेडी भी इस बिल के समर्थन में है. दोनों पार्टियों के पास राज्यसभा में सांसदों की संख्या 18 है, जिसमें बीजेडी के 9 सांसद और वाईएसआर के 9 सांसद शामिल हैं. अगर इन सभी सांसदों को भी मिला लिया जाए तो राज्यसभा में एनडीए के पास सांसदों की कुल संख्या 128 हो जाती है. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य सभा में भी मोदी सरकार दिल्ली सेवा बिल को पास करा लेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: दूसरा टी20 भी हारने के बाद निराश दिखे हार्दिक पांड्या, बताया कहा हुई गलती

विपक्षी पार्टियों के पास इतने सांसद

वहीं राज्यसभा में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के पास कुल 109 सांसद हैं. जिसमें बीआरएस के सांसद भी शामिल हैं. इंडिया में कुल 26 पार्टियों का गठबंधन है. जिनके कुल 98 सदस्य राज्यसभा में हैं. राज्यसभा में कांग्रेस के पास 31 सांसद हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के पास 10 सांसद हैं. वहीं डीएमके के पास 10 और टीएमसी के पास 13 और आरजेडी के पास 6 राज्यसभा सदस्य हैं. सीपीआई(एम) और जेडीयू के पास 5-5 राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं एनसीपी के पास चार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पास तीन सांसदों की संख्या है.

HIGHLIGHTS

  • राजसभा में आज पेश होगा दिल्ली सेवा बिल 2023
  • बिल को पास कराने की कोशिश करेगी केंद्र सरकार
  • विपक्षी गठबंधन के सांसद करेंगे विरोध

Source : News Nation Bureau

delhi service bill news Delhi Service Bill 2023 Politics News Lok Sabha monsoon-session india-news rajya-sabha
      
Advertisment