logo-image

सीवीसी 1,962 नौकरशाहों के खिलाफ कर रहा जांच

केंद्रीय सतर्कता ब्यूरो 1962 नौकरशाहों के खिलाफ तथाकथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है।

Updated on: 26 Jul 2017, 05:24 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय सतर्कता ब्यूरो 1962 नौकरशाहों के खिलाफ तथाकथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है। इस जांच में सरकारी कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर से लेकर सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यलय में राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा, 'जैसा कि सीवीसी ने 30 जून को बताया था कि 1962 शिकायतों के आधार पर नौकरशाहों गलत व्यवहार की जांच की जा रही है।'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ किसी तरह के भ्रष्टाचार की जांच सीवीसी की तरफ से नहीं की जा रही है।

और पढ़ें: केजरीवाल को HC की हिदायत, कहा- जेटली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी न करें

हालांकि राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि सीवीसी एफएसएनएल के पूर्व डायरेक्टर्स के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही है।

और पढ़ें: तेजस्वी का दावा, नीतीश ने नहीं मांगा इस्तीफा, RSS-BJP कर रही है साजिश