/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/16/24-sonia.jpg)
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी की मीटिंग बुलाई है।
बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो कर 10 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सदन में सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल अपनी रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।
इस बात के कयास पहले से लगाए जा रहे हैं कि पक्ष और विपक्ष के बीच राज्यसभा के नए उपाध्यक्ष के चयन को लेकर खींचतान देखने को मिल सकता है। कांग्रेस सांसद पी.जे. कुरियन का कार्यकाल खत्म होने के बाद उपाध्यक्ष का पद एक जुलाई से खाली पड़ा हुआ है।
इस बीच, विपक्ष मानसून सत्र के दौरान मॉब लिंचिंग, बैंक धोखाधड़ी, किसानों की दशा और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के ममले को संसद के दोनों सदनों में उठा कर सरकार को घेरना चाहेगी।
वहीं विपक्षी दलों को मात देने के लिए सरकार ने भी कमर कस ली है। सरकार की कोशिश है कि कई महत्वपूर्ण बिल जो अभी तक अटके हुए हैं पहले उसे करवाया जाए।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau