logo-image

Monsoon Session 2021 Update : ट्रैक्टर मामले में सुरजेवाला और बीवी श्रीनिवास हिरासत में लिए गए

Monsoon Session 2021 Update : ट्रैक्टर मामले में सुरजेवाला और बीवी श्रीनिवास हिरासत में लिए गए

Updated on: 26 Jul 2021, 04:15 PM

नई दिल्ली:

Monsoon Session 2021 Update :  इस बार मानसून सत्र की शुरूआत 19 जुलाई से हुई है, जो कि 27 जुलाई तक चलेगी. सत्र के दौरान कई मुद्दों पर बात होनी है, लेकिन इस समय पेगासस स्पाइवेयर का मुद्दा चर्चा के लिए सबसे आगे चल रहा है. इसी स्पाइवेयर के द्वारा जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने सदन में नोटिस दिया है.  वहीं कांग्रेस के एक और सांसद मनिकराम टैगोर ने भी सरकार द्वारा पेगासस स्पाइवेयर के कथित उपयोग पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव की बात की है.

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के सांसद भी तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन.

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

लोकसभा व राज्यसभा के सदस्यों ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिये स्थगित

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

सरकार की तरफ से आए बयान में कहा गया, 'किसान इस कानून से बहुत खुश. बाहर खड़े प्रदर्शनकारी हैं आतंकवादी'RAHUL GANDHI ON TRACTOR MARCH

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

ट्रैक्टर मामले में सुरजेवाला और बीवी श्रीनिवास हिरासत में लिए गए

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

ट्रैक्टर पर संसद पहुंचे राहुल गांधी, कहा, 'किसानों का संदेश लाया हूं मैं. सरकार किसानों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. सरकार को ये काले कानून लेने होंगे वापस.'