गर्मी से जल्दी मिलेगी राहत, केरल में मॉनसून ने दी दस्तक

देश के उत्तरी भाग में जहां गर्मी से लोग परेशान हैं और पारा अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
गर्मी से जल्दी मिलेगी राहत, केरल में मॉनसून ने दी दस्तक

केरल में मॉनसून (फाइल फोटो)

देश के उत्तरी भाग में जहां गर्मी से लोग परेशान हैं और पारा अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में केरल से पूरे देश के लिए अच्छी खबर आई है. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह की देरी के बाद मानसून शनिवार को केरल पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

Advertisment

देश के तमाम हिस्सों में पिछले कुछ समय से गर्मी से कोई राहत नहीं मिली है. दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई और अधिकतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया था. इस क्षेत्र में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. इसका असर यह हुआ है कि लोग छुट्टी मनाने के लिए पहाड़ी इलाकों में जाने लगे हैं. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू का कहर लगातार बदस्तूर जारी है. शहर के कुछ हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर के आसपास लगातार बना हुआ है. 

बता दें कि मई के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही लू चलना शुरू हो गई थी. उल्लेखनीय है कि 1 जून से उत्तर पश्चिम भारत में पूर्व और दक्षिण-पूर्व की ओर से आ रही हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में पिछले कुछ दिनों में कुछ कमी आई है. 

जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने मॉनसून के राष्ट्रीय राजधानी में आगमन में दो-तीन दिन की देरी की संभावना जतायी थी. हालांकि शहर में बारिश के सामान्य रहने का अनुमान है. वहीं, राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में कल के मुकाबले एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बावजूद लू चलने से भीषण गर्मी का दौर जारी है.

Source : News Nation Bureau

मौसम विभाग गर्मी Monsoon In India भारत में मॉनसून मॉनसून monsoon kerala केरल heat stroke Met Department
      
Advertisment