/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/23/rain-62.jpg)
(फोटो-ANI)
एक तरफ जहां कई राज्य सूखे की चपेट में जकड़ा हुआ है तो वहीं कर्नाटक में हुई भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए है. कर्नाटक के हुबली में सड़कों पर पानी इतना भर गया है कि कई दो पहिया वाहन तिनके की तरह पानी में बह गए. पूरा क्षेत्र जल मग्न की स्थिति में आ गया है. बता दें कि शनिवार को मानसून ने तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पूर्वी यूपी में भी दस्तक दे दी.
#WATCH Karnataka: A two-wheeler washed away in Hubli following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/MKJMBbAn4D
— ANI (@ANI) June 23, 2019
Karnataka: Streets in Hubli water-logged following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/OpZwCflZpd
— ANI (@ANI) June 23, 2019
मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा और विदर्भ के अधिकतर हिस्सों में मानसून आगे बढ़ा है. वहीं विभाग ने ये भी बताया कि पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब , पश्चिमी यूपी, दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में बिजली चमकने के साथ आंधी के आसार भी जताए हैं. यहां अभी तक मानसून नहीं पहुंचा है.