खुशखबरी! अगले 72 घंटों के भीतर दिल्ली सहित इन राज्यों में दस्तक दे सकता है मॉनसून

देश की राजधानी दिल्ली में अगले 72 घंटों में मॉनसून दस्तक देगा.

देश की राजधानी दिल्ली में अगले 72 घंटों में मॉनसून दस्तक देगा.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
खुशखबरी! अगले 72 घंटों के भीतर दिल्ली सहित इन राज्यों में दस्तक दे सकता है मॉनसून

भारतीय मौसम विभाग (फाइल फोटो)

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अगले 72 घंटों में मॉनसून दस्तक देगा. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार रात से ही हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है, जबकि बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होगी और उसके बाद मॉनसून में कुछ देरी होगी. आईएमडी के कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट आएगी. गौरतलब है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisment

इंडियन मेटलर्जी डिपार्टमेंट से नरेश ने बताया कि उत्तराखंड में भी अगले 4-5 दिनों में अच्छी बारिश होगी लेकिन हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है. यदि आप उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश में भी अगले 72 घंटों में मॉसून आने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में दो दिनों के बाद अच्छी बारिश होनी की संभावना है.

HIGHLIGHTS

  • भारतीय मौसम विभाग ने दी खुशखबरी
  • अगले 72 घंटों में दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून
  • गर्मी और उमस से परेशान हैं लोग
CommonManIssue HPCommonManIssue Rain in Delhi after 2 days good rain in UP Monsoon will knock in next 72 hours monsoon Monsoon in Delhi MP UP HP states
Advertisment