पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति तो केरल में भारी बारिश, 9 फीसदी कम हुई बरसात

बीते हफ्ते देश के 681 जिलों में से 281 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई, जबकि 250 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति तो केरल में भारी बारिश, 9 फीसदी कम हुई बरसात

फोटो: ट्विटर

बीते हफ्ते 9 से 15 अगस्त के दौरान देशभर में सामान्य से छह फीसदी कम बारिश हुई। अब तक मॉनसून की बरसात 9 फीसदी कम दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से गुरुवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सप्ताह देशभर में औसतन 58.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि आलोच्य सप्ताह में सामान्य बारिश का औसत 62.5 मिलीमीटर है।

Advertisment

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, चालू मानसून सीजन में एक जून से 15 अगस्त तक देशभर में औसतन 533.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य बारिश का औसत 589.2 मिलीमीटर है।

ये भी पढ़ें: LIVE: केरल में बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 94 हुई, 1.65 लाख राहत शिविरों में

इस प्रकार अब तक मानसून की बरसात नौ फीसदी कम दर्ज की गई है।

बीते हफ्ते देश के 681 जिलों में से 281 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई, जबकि 250 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई। पिछले सप्ताह गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों के अलावा महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में सूखे के हालात रहे, जबकि केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश हुई।

वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश दर्ज की गई। हालांकि बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश समेत देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने ट्विटर बंद करने की धमकी दी

Source : IANS

monsoon 2018 RAIN NEWS weather report
      
Advertisment