बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) एक बार फिर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का हिस्सा बन चुकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 3 सिंतबर को मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में जेडीयू को भी जगह मिल सकती है। लेकिन बिहार के सीएम और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उन्हें अब तक कैबिनेट विस्तार की कोई जानकारी नहीं है।
सीएम नीतीश ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मुझे कैबिनेट विस्तार की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है। इसके लिए मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया है।' नीतीश ने कहा, 'उन्हें इसके लिए न्योता मिलेगा तो वो इसपर फैसला करेंगे।'
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी बार अपने कैबिनेट का विस्तार कर रहे हैं। एनडीए में शामिल हुए नए सहयोगियों को भी इस कैबिनेट में अगले लोकसभा चुनाव के गणित के मुताबिक जगह मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी को मात देने के बाद गुजरात विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
3 सितंबर को कैबिनेट विस्तार होने से पहले 6 केंद्रीय मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि इन मंत्रियों के काम से पीएम मोदी खुश नहीं थे इसलिए इन्हें इस्तीफा देने का आदेश दिया गया था।
ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट से कलराज की छुट्टी, जानें वो नाम जिन्हें PM की टीम मिल सकती है प्रमुखता
HIGHLIGHTS
- कैबिनेट विस्तार पर बोले सीएम नीतीश, अभी तक नहीं मिला है न्योता
- 3 सितंबर को मोदी सरकार का होगा कैबिनेट विस्तार, 6 मंत्रियों की हो चुकी है छुट्टी
Source : News Nation Bureau