हिंदुस्तान में ऐसी है मुसलमानों की स्थिति, मोहन भागवत के बयान पर बोले मोहसिन रजा

भारत के मुसलमानों को दुनिया के सबसे सुखी मुसलमान बताने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान का उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने समर्थन किया है.

भारत के मुसलमानों को दुनिया के सबसे सुखी मुसलमान बताने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान का उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने समर्थन किया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
हिंदुस्तान में ऐसी है मुसलमानों की  स्थिति, मोहन भागवत के बयान पर बोले मोहसिन रजा

देश में ऐसी है मुस्लिमों की स्थिति, मोहन भागवत के बयान पर बोले मोहसिन( Photo Credit : ANI)

भारत के मुसलमानों को दुनिया के सबसे सुखी मुसलमान बताने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान का उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने समर्थन किया है. मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि यहां के मुस्लिम आजादी के साथ अपनी जिंदगी जी रहे हैं. उन्हें देश के 100 करोड़ लोगों का प्यार और संरक्षण भी मिलता है.

Advertisment

यह भी पढेंः शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की होगी सीबीआई जांच, यूपी सरकार ने की सिफारिश

मुस्लिमों पर मोहन भागवत के टिप्पणी को लेकर सवाल पूछने पर मोहसिन रजा ने कहा, 'मोहन भागवत के बयान से मैं बिल्कुल सहमत हूं. दुनिया में जितने भी इस्लामिक मुल्क हैं, उनमें ज्यादातर देशों में आतंकवाद फैला है. आए दिन वहां मस्जिदों और मजारों में बम फूटते हैं. लेकिन हिंदुस्तान में हर समाज के लोग खुशी से रहते हैं. हिंदुस्तान में मुस्लिम समाज खुशहाली से रहता है. यहां के मुस्लिम आजादी के साथ जी रहे हैं. देश के 100 करोड़ लोगों का प्यार और संरक्षण भी मिलता है.'

यह भी पढेंः बगैर जुर्म बताए पुलिस ने बीजेपी नेता को दिया 'थर्ड डिग्री' टॉर्चर, डंडों और फट्टों से की पिटाई

बता दें कि आरएसएस प्रमुख ने भुवनेश्वर में अल्पसंख्यकों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मोहन भागवत ने कहा कि हर धर्म के अल्पसंख्यक भारत में ही सुरक्षित और खुशहाल महसूस कर सकते हैं, क्योंकि यहां हिंदू बहुसंख्यक है. उन्होंने कहा, 'यहूदी मारे-मारे फिरते थे. अकेला भारत है जहां उनको आश्रय मिला. पारसियों की पूजा और मूल धर्म केवल भारत में सुरक्षित है. इसी तरह विश्व में सर्वाधिक सुखी मुसलमान भारत में ही मिलेगा. यह क्यों है? क्योंकि हम हिंदू हैं.'

Source : अविनाश सिंह

muslim RSS Mohan Bhagwat News Mohsin Raza
Advertisment