/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/18/43-Shahabuddin.png)
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार देर रात राजद नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को भारी सुरक्षा के बीच सीवान जेल से पटना ले जाया गया। जहां से उन्हें आज तिहाड़ जेल के लिए भेजा जायेगा। आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के शुक्रवार को दिए गए आदेशानुसार बिहार की सीवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल लाया जा रहा है।
भारी सुरक्षा के बीच मोहम्मद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को सीवान जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल ले जाने के लिए जेल से बाहर निकाला गया। सीवान जेल से गाड़ियों का काफिला करीब 2.40 बजे निकला। बता दें कि 15 फरवरी को चर्चित तेजाब कांड समेत कई मामलों के आरोपी राजद नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ ट्रांसफर करने का दिया आदेश
जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर ही बिहार की सिवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल ले जाने को कहा। साथ ही कहा कि उन पर चलने वाले अन्य मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जायेगी।
Mohd Shahabuddin shifted from Siwan Jail to Patna amid tight security, from where he will be transferred to Tihar Jail in Delhi on SC orders pic.twitter.com/pl7Hd4CT8P
— ANI (@ANI_news) February 18, 2017
पत्रकार राजदेव रंजन के परिवार ने दाखिल की थी याचिका
बहुचर्चित तेजाब कांड में तीन बेटों को गंवाने वाले सीवान के चंदा बाबू तथा पत्रकार राजदेव रंजन की विधवा आशा रंजन ने शहाबुद्दीन से अपनी जान पर खतरा बताते हुए उनको तिहाड़ जेल (दिल्ली) भेजने का आग्रह सुप्रीम कोर्ट से किया था। इससे पहले पिछले साल 30 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए जमानत रद्द करते हुए शहाबुद्दीन को वापस जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने जेल में सेल्फी लेने के आरोप में दर्ज की FIR
Source : News Nation Bureau