केरल सरकार के ध्वजारोहण को लेकर सर्कुलर जारी होने के बावजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने पलक्कड़ के एक स्कूल में तिंरगा फहराया।
जिस स्कूल में आरएसएस के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है उसका प्रशासन आरएसएस के भारतीय विद्या भवन के अधीन हैं।
बता दें कि केरल सरकार के सर्कुलर में कहा गया था, 'राज्यपाल के झंडा फहराने के बाद सिर्फ शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ही तिरंगा फहराएंगे।'
भागवत ने 15 अगस्त को भी जिला प्रशासन की अनुमति ना मिलने के बावजूद तिरंगा फहराया था। जिसको लेकर काफी विवाद है। स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भी जिलाधिकारी ने दिया था।
गौरतलब है कि केरल में सत्ताधारी सीपीआई(एम) और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आती रही हैं।
इसे भी पढ़ें: 'पद्मावत' के विरोधियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की परोक्ष नसीहत
Source : News Nation Bureau