ट्रेन के स्लीपर क्लास में मां के साथ मोहम्मद कैफ
मां की फोटो ट्विटर पर साझा करने के बाद फॉलोअर्स की सलाह से पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान सुधर नहीं सकते, हिंदू सुधर नहीं सकते, ऐसा सोचने वाले किसी को सुधार नहीं सकते। सुधर जाओ भाइयों!
दरअसल कैफ ने अपनी मां के साथ ट्रेन के अंदर की तस्वीर ट्विटर पर साझा की। इस फोटो में कैफ मां के साथ स्लिपर क्लास में बैठे हुए हैं। यही बात उनके फॉलोअर्स को नागवार गुजरा। लोगों ने उन्हें सलाह दी की उन्हें अपनी मां को स्लिपर कोच की बजाए, एसी या हवाई जहाज से भेजना चाहिए था।
@MohammadKaif but y yr mom travelling Sleeper? I m sure you can afford AC class for her to travel
— Lokesh Kushwaha (@kushwaha_lokesh) December 26, 2016
@MohammadKaif why she is traveling in sleeper class !!!😔
— Pdharo Mhare Des (@thelastmarwadi) December 26, 2016
@MohammadKaif Kaif Bhai..kam se kam 1st ac to karate !!
— Travis Bickle (@DaTaxiDriver) December 27, 2016
निजी मामलों में हस्तक्षेप से भड़के कैफ ने ट्वीट किया और कहा, 'मुसलमान सुधर नहीं सकते, हिंदू सुधर नहीं सकते, ऐसा सोचने वाले किसी को सुधार नहीं सकते। सुधर जाओ भाइयों!'
Musalman sudhar nahi sakte, Hindu sudhar nahi sakte. Aisa sochne waale kisi ko sudhaar nahi sakte.
Sudhar Jaao Bhaiyon !#LoveAndAcceptancepic.twitter.com/eUFv0q9Rsw— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 27, 2016
My mother used to come to drop me at the train station when I was young. Dropped her today.Didn't feel like getting off, till train moved. pic.twitter.com/c32fOxdWyp
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 26, 2016
कैफ पहले ऐसे शख्स नहीं हैं जो हाल फिलहाल में ट्रोल किये गए हैं। कुछ दिनों पहले करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे के नाम को लेकर कट्टरपंथियों ने उन्हें निशाना बनाया था।
इसके बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी की तस्वीरें फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की, जिस पर कुछ कट्टरपंथियों ने उनकी पत्नी की ड्रेस को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए।
और पढ़ें: पत्नी की ड्रेस पर भद्दे कॉमेंट्स करने वालों को शमी ने दिया करारा जवाब
ट्विटर यूजर्स ने क्रिकेटर इरफान पठान को भी निशाना बनाया। ट्विटर प उनके नवजात बच्चे के नाम को लेकर उल्टे सीधे सुझाव दिए गये।
और पढ़ें: 'तैमूर' का मजाक उड़ाने वालों को नाना ऋषि कपूर ने दिया करारा जवाब,कहा 'अपने काम से काम रखो'
और पढ़ें: सैफीना, शमी के बाद अब कोलकाता के आरजे अली कट्टरपंथियों के निशाने पर
Source : News Nation Bureau