Advertisment

मोहम्मद इरफान का नया गाना याद आए वो रिलीज हुआ

मोहम्मद इरफान का नया गाना याद आए वो रिलीज हुआ

author-image
IANS
New Update
Mohammed Irfan

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

फिर मोहब्बत, बंजारा और बारिश जैसे गानों के मशहूर गायक मोहम्मद इरफान ने साझा किया कि उनका नया गाना याद आए वो उन सभी प्यार करने वालों के लिए है, जिन लोगों ने अपने प्यार को खो दिया है।

यह गाना एमएक्स के सीरियल रूहानियत का है, जो 23 मार्च यानी एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गया है।

गाने के बारे में गायक ने कहा, याद आए वो गाना उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने किसी समय अपना प्यार खो दिया है। एमएक्स सीरियल रूहानियत के लिए सैयद आमिर हुसैन के गीतों को मेरी आवाज देना और इस खूबसूरत टुकड़े को जीवंत करना है। यह एक अत्यंत संतोषजनक प्रक्रिया है।

याद आए वो के बोल सैयद आमिर हुसैन ने लिखे हैं और संगीत के निर्देशक ऋषभ श्रीवास्तव हैं।

मोहम्मद इरफान ने आगे कहा, दिल टूटना और किसी चीज को खोने के अथाह दर्द को प्रदर्शित करना काफी चुनौतीपूर्ण है लेकिन मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह गीत लोगों के दिलों को छूएगा।

इसका निर्देशन ग्लेन बैरेटो और अंकुश मोहला ने किया है। रूहानियत में अर्जुन बिजलानी, कनिका मान, अमन वर्मा और स्मिता बंसल हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment