logo-image

कश्‍मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन का नया कमांडर बना मोहम्‍मद बिन कासिम

हिज्बुल मुजाहिदीन ने कमांडर यासीन इट्टू के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके स्थान पर मोहम्मद बिन कासिम को कश्मीर में अपना फील्ड ऑपरेशन कमांडर बनाया है।

Updated on: 15 Aug 2017, 06:33 AM

नई दिल्ली:

हिज्बुल मुजाहिदीन ने कमांडर यासीन इट्टू के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके स्थान पर मोहम्मद बिन कासिम को कश्मीर में अपना फील्ड ऑपरेशन कमांडर बनाया है।

इस आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के) मुजफ्फराबाद में सैयद सलाहुद्दीन की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया।

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस का इस बारे में कहना है कि घाटी में मोहम्‍मद बिन कासिम नाम से कोई आतंकी नहीं है। जिसे नया कमांडर बनाया गया है उसका नाम रियाज नाइकू हो सकता है। नाइकू दक्षिण कश्‍मीर में हिजबुल का डिवीजनल कमांडर है।

और पढ़ें- आजादी के 70 साल: आखिर क्या है धारा 370 और क्यूं है धारा 35A विवाद, जानें सब कुछ