कश्‍मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन का नया कमांडर बना मोहम्‍मद बिन कासिम

हिज्बुल मुजाहिदीन ने कमांडर यासीन इट्टू के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके स्थान पर मोहम्मद बिन कासिम को कश्मीर में अपना फील्ड ऑपरेशन कमांडर बनाया है।

हिज्बुल मुजाहिदीन ने कमांडर यासीन इट्टू के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके स्थान पर मोहम्मद बिन कासिम को कश्मीर में अपना फील्ड ऑपरेशन कमांडर बनाया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
कश्‍मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन का नया कमांडर बना मोहम्‍मद बिन कासिम

ग्लोबल आतंकी सैयद सलाउद्दीन (फाइल फोटो)

हिज्बुल मुजाहिदीन ने कमांडर यासीन इट्टू के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके स्थान पर मोहम्मद बिन कासिम को कश्मीर में अपना फील्ड ऑपरेशन कमांडर बनाया है।

Advertisment

इस आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के) मुजफ्फराबाद में सैयद सलाहुद्दीन की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया।

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस का इस बारे में कहना है कि घाटी में मोहम्‍मद बिन कासिम नाम से कोई आतंकी नहीं है। जिसे नया कमांडर बनाया गया है उसका नाम रियाज नाइकू हो सकता है। नाइकू दक्षिण कश्‍मीर में हिजबुल का डिवीजनल कमांडर है।

और पढ़ें- आजादी के 70 साल: आखिर क्या है धारा 370 और क्यूं है धारा 35A विवाद, जानें सब कुछ

Source : News Nation Bureau

mohammad bin qasim hizbul mujahideens
      
Advertisment