मोदी के कार्यक्रम में अब काले कपड़ों, काली चीजों पर रोक नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड के पलामू जिले में पांच जनवरी को होने वाली रैली में काली चीजों को पहनने पर लगी रोक को गुरुवार को वापस ले लिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड के पलामू जिले में पांच जनवरी को होने वाली रैली में काली चीजों को पहनने पर लगी रोक को गुरुवार को वापस ले लिया गया.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मोदी के कार्यक्रम में अब काले कपड़ों, काली चीजों पर रोक नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड के पलामू जिले में पांच जनवरी को होने वाली रैली में काली चीजों को पहनने पर लगी रोक को गुरुवार को वापस ले लिया गया. पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने पत्रकारों से कहा, 'काले कपड़ों और अन्य काली सामग्रियों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है और किसी भी रंग को पहनने पर अब पाबंदी नहीं है.' उन्होंने कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. दिशानिर्देश को वापस ले लिया गया है." उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षाबलों के साथ सहयोग करना चाहिए. पलामू में पांच जनवरी को होने वाले रैली स्थल पर पारा शिक्षकों के संभावित प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने सभी काली सामग्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Advertisment

शिक्षकों ने पलामू में मोदी के आगमन पर काले झंडे दिखाने की बात कही है. प्रशासन ने बुधवार को काले मोजे, कपड़े, बैग, जूते, पर्स और टोपियों तक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री यहां मंडल बांध सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जोकि वर्ष 1972 से लंबित है. बांध का निमार्ण 2500 करोड़ रुपये की लागत से होगा. मोदी इसके अलावा पलामू और गढ़वा जिलों में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति के मद्देनजर एक पाइपलाइन की आधारशिला भी रखेंगे.

Source : IANS

PM modi Narendra Modi Jharkhand
Advertisment