मोदी का नक्सिलयों से हिंसा छोड़ने का आग्रह, कहा- ना करें जिंदगी बर्बाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सिलयों से हिंसा छोड़ने का आग्रह किया और कहा कि सरकार उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सिलयों से हिंसा छोड़ने का आग्रह किया और कहा कि सरकार उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मोदी का नक्सिलयों से हिंसा छोड़ने का आग्रह, कहा- ना करें जिंदगी बर्बाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सिलयों से हिंसा छोड़ने का आग्रह किया और कहा कि सरकार उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisment

यहां आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर मैं हिंसा के रास्ते पर चल रहे युवाओं से यह कहना चाहूंगा कि संविधान आपके अधिकारों की रक्षा करता है। आपके अधिकारों की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है। आपको हथिार उठाने और अपनी जिंदगी नष्ट करने की जरूरत नहीं है।'

मोदी ने यह भी कहा कि हिंसक गतिविधियों के पीछे राज्य के बाहर के लोग हैं और वही स्थानीय युवाओं की मौत के लिए भी जिम्मेदार हैं। 

उन्होंने कहा, 'उनके प्रमुखों में से कोई भी आपके इलाके का नहीं है। वे आपके राज्य के बाहर से आते हैं। अगर आप उनके नाम, उपनाम जानेंगे तो आपको पता चलेगा कि वे कौन हैं। उन्हें मरना नहीं है। वे जंगलों में सुरक्षित छिपे हैं। वे आपके बच्चों को गोलियां का सामना करने के लिए भेजते हैं। क्या आप अपने बच्चों को ऐसे लोगों के लिए छोड़ेंगे?'

मोदी ने कहा, 'बच्चों को स्कूली शिक्षा और कृषि उत्पादन के मुआवजे को सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है।'

मोदी ने कहा कि सुरक्षाकर्मी अपनी जिंदगियों को जोखिम में डालकर स्कूलों के सुचारु संचालन, सड़कों के निर्माण आदि कार्यो को सुनिश्चित कराते हैं। उन्होंने इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के लोगों से विकास का रास्ता अपनाने की अपील की। 

इसे भी पढ़ें: 'आयुष्मान योजना' लॉन्च, पीएम बोले- अंबेडकर की वजह से बन सका पीएम

Source : IANS

naxals Narendra Modi in Chhattisgarh
      
Advertisment